सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा ऐलान, उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

नई दिल्ली: उत्तराखंड में बीजेपी ने दोबारा जीत हासिल कर इतिहार रच दिया है। पार्टी बनने के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने के एक दिन बडा एलान किया है। उन्होंने कहा कि, हमने राज्ये में समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे राज्य में लागू करने का फैसला लिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस ऐलान से पहले सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है और दोबारा काम करने का मौका दिया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि, हम राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने क साथ जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे।

सीएम धामी ने किया एलान-

सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है। बताया कि, अब इस मामले पर बहुत जल्द विशेषज्ञों की एक टीम गठित की जाएगी और राज्य भर में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि देशभर में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जो यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने जा रहा है।

About Post Author