जारी है राजनीतिज्ञों का सियासी दौरा
लखीमपुर खीरी- बीते दिनों जनपद में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व राज्यमंत्री अजय मिश्रा के कार्यक्रम से पूर्व रास्ते में बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसान संगठनों के बीच हुई झड़प और 4 किसानों सहित 9 लोगों के मारे जाने के बाद से पूरे प्रदेश सहित देश की राजनीति में भी सियासी घमासान मचा हुआ है। हालात के मद्देनजर विभिन्न नेता वहाँ के मृत किसानों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँच रहे हैं। कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी व उनकी बहन प्रियंका के साथ ही अब अन्य दलों के तमाम नेताओं का वहाँ जाने का क्रम लगातार जारी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इसी क्रम में बीते दिनों नजरबंद किये गये बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीस चन्द्र मिश्र भी इजाजत मिलने के बाद लखीमपुर खीरी जाकर शोक संतृप्त किसान परिवारों से मिलकर उन्हें संवेदना देंगे।
बसपा सुप्रीमों मायावती भी कर चुकीं हैं निंदा
सूबे की सियासत का राजनैतिक अखाड़ा बन चुके जनपद लखीमपुर खीरी को लेकर पहले ही दिन से सियासत गर्म है, अलग अलग राजनैतिक पार्टियों ने इस पूरे मामले की अपने अपने शब्दों की निंदा की है। इसी मुद्दे पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्ववीट करते हुये प्रदेश सरकार को फेल बताया था व घटना की निंदा की थी साथ ही उन्होने बसपा महासचिव को भी नजर बंद किये जाने को लेकर सरकार की आलोचना की थी। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि पहले बसपा प्रमुख स्वंय लखीमपुर खीरी का दौरा करने वालीं थी लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से वो दौरे पर नहीं जा सकीं, लिहाजा अब बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीष चन्द्र मिश्र अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ वहाँ जाकर मृत किसानों के परिजनों का हालचाल लेंगे, व शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।