खबर वाराणसी से है, वाराणसी में आज कर्णघण्टा स्थित गुर्जर छात्रावास में पत्रकारों से रूबरू होते हुए काशी गुजराती समाज के अध्यक्ष अनिल शास्त्री ने हनुमान चालीसा पर बात की।
उन्होंने बताया कि, हिन्दू धर्म मे हनुमान चालीसा का कोई समय नहीं होता है हम भोर से लेकर रात 12 बजे तक इस चालीसा को सुन सकते है इससे हमारी मानसिक स्तिथि ठीक रहती है।
इस चालीसा को पढ़ने से वातावरण शुद्ध रहता है अगर इसका कोई विरोध करता हैं तो उसकी मानसिक स्तिथि ठीक नहीं है। अनिल शास्त्री ने कहा कोई हिन्दू मुस्लिम नहीं है भारत के हर व्यक्ति को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।