लाउडस्पीकर मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद तमाम धर्मगुरुओं ने इस फैसले का स्वागत किया है और मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया गया है।
साथ साथ कई जगह पर तो लाउडस्पीकर हटा ही दिया गया है मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद लगभग 17000 लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया गया है और कई लाउडस्पीकर हटा भी दिए गए हैं।
लोगों को हो रही दिक्कतों के चलते मुख्यमंत्री के निर्देश का तमाम अधिकारी के साथ-साथ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी पालन किया है और मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, प्रदेश में 125 जगह पर लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं. 17 हजार जगह पर लोगों ने खुद ही आवाज कम की है। लाउडस्पीकर को लेकर राज्य में हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है।