बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बोला कांग्रेस पर हमला
दिल्ली- राहुल गाँधी के लखीमपुर खीरी दौरे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गाँधी लखीमपुर खीरी किसानों का दुख बाँटने नहीं बल्कि राजनीति के सियासी पर्यटन पर जा रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अगर कांग्रेस को किसानों की इतनी ही चिन्ता है तो उन्हें अपने शासित राज्य राजस्थान के हनुमानगढ़ की ओर भी जाना चाहिये जहाँ अपनी कुछ माँगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिसिया लाठीचार्ज किया गया, कई किसानों के सिर फूट गये, लेकिन क्या उन्होने इसकी सुध ली है, क्या उन्होने अपने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक फोन करके भी पूँछा है कि किसानों पर ये बर्बरता पूर्ण कांड क्यों हुआ है, शायद नहीं, लेकिन उन्हें यूपी के किसानों की चिंता कम राजनीति की चिंता ज्यादा है।
पूरा गाँधी परिवार जमानत पर: पात्रा
राहुल गाँधी के लखीमपुर खीरी दौरे की सूचना मिलने के बाद प्रेस कांफ्रेस कर रहे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज पूरा का पूरा गाँधी परिवार जमानत पर है, चाहे कांग्रेस चेयरपर्सन सोनियाँ गाधी हों, उनके पुत्र राहुल गाँधी हों, या उनके दामाद राबर्ट वाड्रा हों सबके सब जमानत पर बाहर चल रहें हैं। उन्होने कहा कि घटना में एक पत्रकार की भी मौत हुई है, क्या उसके प्रति भी उनकी संवेदना है। उधर सूत्रों से खबर है कि राहुल गाँधी के संभावित दौरे को देखते हुये लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है हालात के मद्देनजर उन्हें लखनऊ एयर पोर्ट पर ही रोका जा सकता है।