यूपी: योगी आदित्यनाथ होली के बाद अनुराधा नक्षत्र में CM पद की लेंगे शपत!, जाने क्या है कारण?

पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद अब हर किसी कि निगाहें नई सरकार पर टिक गई हैं, अब देखना होगा की बिजेपी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी। मौजूदा हालात में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ को बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार, यूपी में बीजेपी की नई सरकार बनने का शपथ समारोह होली के बाद होने की संभावना है, क्यूकी शास्त्रों में फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से लेकर होलिका दहन तक की अवधि को होलाष्टक कहलाती है, जिसमे कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता।

बताया जा रहा है की बीजेपी दौबारा योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का सीएम बनाएगी, जो होली के बाद होली मेला के दिन अनुराधा नक्षत्र में शपत लेंगे। बता दे कि, 2017 में बिजेपी को उत्तर प्रदेश में मिली जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनुराधा नक्षत्र में ही शपत ली थीं।

कल दिल्ली दौरे पर जाएंगे सीएम योगी-

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली (Delhi) के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.  हालांकि, कहा जा रहा है कि होली के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

About Post Author