यूपी में मिली हार से बौखलाई मायावती ने लिया एक्शन, पार्टी के लोकसभा नेता रितेश पांडेय को हटाया

यूपी की जंग में बीएसपी को मुह की खानी पडी है। विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्‍त के बाद अब बीएसपी प्रमुख मायावती पार्टी के कार्यो से खफा है, जिसके चलते मायावती  ने एक्‍शन लिया है। आम्बेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय की जगह नगीना लोकसभा से सांसद गिरीश चंद्र जाटव को अब यह जिम्मेदारी दी गई है।

मायावती ने इस दौरान कहा कि, आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के बहुजन मूवमेंट के प्रति ऐतिहासिक संघर्ष और योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। वे हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के कारवां का संघर्षशील सफर उतार-चढ़ाव के बावजूद लगातार जारी रहेगा।

बीएसपी के लोकसभा में 10 सांसद-

लोकसभा में बीएसपी के देशभर से कुल 10 सांसद हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान, बिजनौर से मलूक नागर, नगीना से गिरीश चंद्र, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, आम्बेडकर नगर से रितेश पांडेय, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, लालगंज से संगीता आजाद, घोसी से अतुल राय, जौनपुर से श्याम सिंह यादव और गाजीपुर से अफजाल अंसारी लोकसभा सांसद है।

About Post Author