यूपी के संभल में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया, जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सीएम योगी का कहना है कि, उन्होंने यूपी से अपराध खत्म कर दिया है तो मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाने वाले लोग कौन थे. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि यूपी से माफिया राज खत्म हो गया तो फिर मेरे ऊपर हमला कैसे हुआ।
आवैसी ने कहा कि, ‘सीएम का कहना है कि उन्होंने सभी अपराध समाप्त कर दिए हैं. अब यूपी में हर कोई अपराध करने से डरता है. अपराधी और माफिया भाग गए हैं. फिर कौन थे, जिन्होंने मुझ पर गोलियां चलाईं? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि माफिया जेल भेजे गए, फिर गोलियां चलाने वाले कौन थे?’
गोली चलाने वाले युवकों पर भी बोले ओवैसी-
गोली चलाने वाले युवकों को लेकर ओवैसी ने कहा, ‘वे गोडसे के वंशज हैं. वे उसी मानसिकता वाले लोग हैं, जिन्होंने गांधी की हत्या की थी. वे वही हैं जो अंबेडकर के संविधान का अनादर करना चाहते हैं। वे कानून के शासन पर नहीं बल्कि बंदूक के शासन पर भरोसा करते हैं. वे मतपत्रों पर नहीं बल्कि गोलियों पर भरोसा करते हैं.’