5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में मणिपुर भी शामिल है, जिसके लिए बीजेपी का प्रचार मणिपुर में भी जारी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की ओर से प्रचार किया है, जहाँ उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर की जनता से कहा, ‘आपने बीजेपी की गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी. बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई है.’
मणिपुर में पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाओं को और यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई. ये एनडीए की सरकार है जो नॉर्थ ईस्ट को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए काम कर रही है. आप सभी की सेवा, आप सभी का विकास ही हमारी प्राथमिकता है.’
पीएम मोदी ने मंगलवार को मणिपुर में चुनावी रैली में कहा, ‘हमारे लिए मणिपुर सहित ये पूरा क्षेत्र ईस्ट एशिया के साथ भारत के व्यापार-कारोबार का गेटवे है. इसलिए बीजेपी सरकार, मणिपुर को देश के रेल मैप पर लाई है. जीरीबाम को रेल से जुड़े हुए 5-6 साल हो चुके हैं. कुछ दिन पहले जब रानी गाइदिन्ल्यू स्टेशन पर पहली गुड्स ट्रेन पहुंची थी, तो आप सभी के साथ मुझे भी बहुत खुशी हुई. वो दिन दूर नहीं है जब इंफाल तक भी रेल आएगी, आप रेल के जरिए पूरे देश से कनेक्ट हो जाएंगे.’