योगी सरकार में जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियान की सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण कर करने झांसी के गरौठा पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान काफी वायरल हो रहा है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपने बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने कहा, “पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं.” इसके बाद से उनके इस बयान का विरोध हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, झांसी में निरीक्षण के दौरान नहर में गंदगी मिलने पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा, “सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे. पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है.”
इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जब कहा कि इस संबंध में पता करते हैं तब मंत्री सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा, “आप क्या पता करेंगे? देखिये क्या देखना है. करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन नहरों की सफाई नहीं हो पाती.”