भारत ने श्रीलंका को टेस्ट के तीसरे दिन 238 रनों से दी मात, टी20 के बाद टेस्ट में भी किया क्लीन स्वीप

भारत और श्रीलंका के बीच जारी सीरीज में भारत ने टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप से मात दे दी है।  बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेहमान श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत ने मेहमानों को 238 रनों के विशाल अंतर से रौंदकर उसका सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया।

भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 447 रन का टारगेट दिया था, लेकिन श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 208 रन पर ही सिमट गई. भारत की जीत में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह  की अहम भूमिका रही. दोनों खिलाड़ियों ने जीत की नींव रखी।

कैसा था आज का टेस्ट?

दूसरे दिन भारत से जीत के लिए मिले 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमानों ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने के समय 1 विकेट पर 28 रन बना लिए थे. तब करुणारत्ने 10 और कुशल मेंडिस 16 रन बनाकर खेल रहे थे।

यहां से श्रीलंका को जीतने के लिए 419 रन और बनाने हैं, जबकि भारत को 9 विकेट और लेने हैं। दूसरे दिन भारत ने अपनी  दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जबकि श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में भारत के 252 रनों के जवाब में  सिर्फ 109 रनों पर ढेर हो गए थे।

About Post Author