बेंगलुरू: कर्नाटक से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि, बेंगलुरू में 7 स्कूलों को बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। धमकी मिलने के बाद बम-निरोधी दस्ते जांच में जुट गए हैं।
बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने शुक्रवार को कहा कि, शहर के सात स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है और पुलिस की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं।
पुलिस आयुक्त कमल पंत ने दी जानकारी-
शहर के पुलिस आयुक्त ने कहा, “बेंगलुरू के बाहरी इलाके में चार स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि, एक अभ्यास है और उसके अनुसार बम निरोधक दस्ते वहां जांच के लिए गए हैं.
आयुक्त ने कहा, “ईमेल के आधार पर, हमारी टीम मौके पर वहां जांच कर रही है और जब और जानकारी आएगी, तो इसे साझा किया जाएगा.”