गृहमंत्री ने साधा पाकिस्तान पर निशाना
पणजी- फोरेंसिक यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने गोवा पहुँचे देश के गृहमंत्री अमित शाह पूरे फार्म में दिखे। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अमित शाह ने इस पूरे मामले में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होने हालिया दिनों में सेना व पाकिस्तान पोषित आतंकियों के बीच चली रही मुठभेड़ पर बोलते हुये कहा कि अब उधर से जैसा सवाल होता है, हमारी सेना वैसा ही जवाब देती है। उन्होने कहा कि अगर पाकिस्तान सीमा पर फैलाये जा रहे आतंकवाद को लेकर बाज न आया तो दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंक और आतंक के सरपरस्तों को उनकी सही जगह भेजेंगे। उन्होने कहा कि ये कांग्रेस के शासन वाला भारत नहीं है, जिसमें सिर्फ वार्ता होती थी, ये बीजेपी शासन वाला भारत है, इसमें जो भारत के खिलाफ सर उठायेगा उसे घर में घुसकर मारा जायेगा।
फिर करेंगे सर्जिकल व एयर स्ट्राइक
बीते कुछ दिनों से कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नजर लगातार बनी हुई है, उन्होने आतंकियों के साथ सेना की लगातार चल रही मुठभेड़ पर बोलते हुये कहा कि अगर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद नहीं थमा तो दोबारा सर्जिकल व एयर स्ट्राइक कर ठीक से सबक सिखाया जायेगा। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुये कहा कि मोदी न होते तो राममंदिर का निर्माण व धारा 370 को हटा पाना कभी संभव ही न हो पाता। उन्होने सख्त लहजे में पाकिस्तान को संदेश देते हुये कहा कि वो आतंकी भेजकर अल्पसंख्यकों का खून बहाना बंद करे, नहीं तो हमने पलटवार किया तो अच्छा नहीं होगा।