बजट 2022: बजट पूर्व शेयर बाजार में उछाल, 650 अंक उछला सेंसेक्स

शेयर मार्केट को हैं काफी उम्मीदें

मुबंई- देश में अब से कुछ देर बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का  बजट पेश करने वाली हैं, लेकिन आज इसका ट्रेलर मुंबई शेयर मार्केट में भी देखने को मिला है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज निवेशकों में बजट को लेकर खासा उत्साह रहा और यही वजह रही मुबंई शेयर का मार्केट के सूचकांक सेंसेक्स में 650 अंक का उछाल देखा देखा गया। कल के कारोबार में सेंसेक्स इंट्राडे में 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 58,258 के लेवल तक पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने भी लंबे समय बाद 17400 का लेवल पार किया था। जबकि पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिला था. फिलहाल इकोनॉमिक सर्वे में अगले वित्त वर्ष में GDP विकास दर 8-8.5 फीसदी और 2021-22 में 9.2 फीसदी रहने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट के बाद बाजार सेंटीमेंट और मजबूत हुए। फिलहाल इस बजट को लेकर जिस तरह से बाजार में उछाल देखा जा रहा है, उसे देखते हुये ऐसा कहा जा सकता है कि बजट निवेशकों के लिहाज से काफी राहत भरा रहने वाला है।

निफ्टी में भी 300 अंको उछाल

सूत्र बताते हैं कि बजट आने से ठीक पूर्व ओपनिंग के साथ ही नेशनल स्टाक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में भी 300 अंको का उछाल देखा गया। हाँलाकि कई बार ऐसा भी देखा गया जब शेयर मार्केट में बजट के ऐलान के साथ उतार, चढ़ाव दोनों आये। आईये देखते हैं…  2017 में 1 फरवरी को अरुण जेटली ने बजट पेश किया था। उस दिन सेंसेक्स 1.76 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था, यह 2010 से 2019 के बीच सबसे ज्यादा था।  2015 में 28 फरवरी को जेटली ने बजट पेश किया था तब उस दिन सेंसेक्स में 0.48 फीसदी तेजी रही। हाँलाकि कई बार बजट से पूर्व या बजट वाले दिन शेयर मार्केट में गिरावट भी देखी गयी। साल 2016 में 29 फरवरी को भी जेटली ने बजट पेश किया था तब बजट वाले दिन सेंसेक्स 0.66 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ. 17 फरवरी 2014 को पी चिदंबरम ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.28 फीसदी गिरावट रही। इधर कोरोना के संकट से जूझते देश के बाद भी यदि आज के बजट से ठीक पूर्व सेंसेक्स में गिरावट देखी जा रही है तो ये निश्चित रूप से राहत की बात है। फिलहाल अब देखना ये है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लाया गया बजट निवेशकों के चेहरे पर कितनी मुस्कान ला पाता है।

 

About Post Author