जम्मू-कश्मीर के 2 साल बाद एक बार फिर से आज गुरुवार को मोदी सरकार 14 दलों के नेताओं के साथ मीटिंग करने वाले हैं. इस मीटिंग में कयास ये लगाया जा रहा है कि राजनीतिक गतिरोध खत्म करने पर बातचीत हो सकती है.
दरअसल जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी गुरुवार को 3 बजे बैठक करेंगे. जिसमें सारे विपक्षी नेता मौजूद होगें जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती जैसे बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
गौरतलब बैठक में जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को अलग केंद्रीय शासित प्रदेश बनाने के साथ ही यहां विधानसभा सीटें बढ़ाई गई हैं उस पर भी चर्चा हो सकती है.
वहीं बता दें कि, इस बैठक से पहले अमित शाह के घर पर नेताओं ने चर्चा की. उधर मनमोहन सिंह ने भी अपनी पार्टी के साथ चर्चा की है.