5 जिलों की 21 विधानसभा सीटों को करेंगे कवर
लखनऊ- प्रदेश में बजी सियासी रणभेरी व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज देश के प्रधानमंत्री भाजपा के चुनावी रथ की कमान संभालते हुये आज बड़ी चुनावी रैली करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ देर बाद प्रदेश के 5 जिलों की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे। इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी आज 5 जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को संबोधित करेंगे। आज प्रधानमंत्री जिन जिलों की जनता को संबोधित करने वाले हैं, वो पश्चिमी यूपी के बागपत, सहारनपुर, शामली, गौतमबुद्दनगर व मुजफ्फरनगर जिले हैं।
27 लाख स्मार्टफोन धारकों को भेजा गया लिंक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज होने वाली वर्चु्अल रैली को देखते हुये पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। इसके लिये इन जिलों की विधानसभाओं हेतु 7878 बूथों पर पर मौजूद बीजेपी के बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुखों ने कमान संभाल ली है। इसके लिये इन विधानसभा सीटों के 27 लाख स्मार्टफोन धारकों को मोबाइल लिंक भेजा गया है, जिसके माध्यम से वो प्रधानमंत्री मोदी को सीधे सुन सकेंगे। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम करीब 1:30 बजे शुरू होना है, जिसके लिये बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।