दो साल बाद खुल रहे दिल्ली के स्कूल, मेगा पैरेंट्स के जरिए डिप्टी सीएम Manish Sisodia ने किया अभिभावकों से संवाद

दिल्ली सरकार के एजुकेशन मॉडल को लेकर चर्चा होती रही है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपने एजुकेशन मॉडल और स्कूलों में सुधारों को लेकर बात करती रहें है. इसी मॉडल के तहत आज दिल्ली सरकार और छात्र-छात्रों के अभिभावकों के बीच मेगा संवाद का कार्यक्रम रखा गया. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ चर्चा की. वहीं दिल्ली के सभी स्कूलों में भी छात्रों और स्कूल प्रबंधन के बीच मेगा पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग आयोजित हो रही है.

कोरोना संकट के बाद खुले स्कूल

 

दरअसल कोरोना से जूझ चुकी दिल्ली में अब हालात सुधरते दिख रहे हैं. करीब दो साल के बाद दिल्ली में स्कूल एक बार फिर पूरी तरह से खुल रहे हैं. इसीमें दिल्ली सरकार की मेगा पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया. मीटिंग के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सरकार की शिक्षा नीति को लेकर अभिभावकों से संवाद किया.

About Post Author