तीन दिवसीय दौरे के लिए आज ब्रुनेई और सिंगापुर रवाना हुए पीएम मोदी

KNEWS DESK, पीएम मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे के लिए आज रवाना हो गए हैं। पीएम पहले ब्रुनेई जाएंगे इसके बाद वह सिंगापुर की यात्रा के लिए रवाना होंगे।

७८ वर्षात भारताचे पंतप्रधान पहिल्यांदाच ब्रुनेई दौऱ्यावर, आणखी दोन देशांना नरेंद्र मोदी भेट देणार! - Marathi News | PM Narendra Modi to visit Brunei, Singapore in first ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का ये दौरा ब्रुनेई के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को आगे बढ़ाएगा, साथ ही सिंगापुर की यात्रा भी दोनों देशों के बीच रणनैतिक साझेदारी मजबूत करने में मदद करेगी। वहीं ब्रुनेई का यह दौरा किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है।

ये ब्रुनेई दारुस्सलाम में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। पीएम मोदी ने इस यात्रा को लेकर कहा कि,’वे ऐतिहासिक संबंधों को नए सिरे से आगे बढ़ाने के लिए सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और शाही परिवार के बाकी सदस्यों के साथ बैठक करने के लिए उत्साहित हैं।’ वहीं पीएम मोदी बुधवार को सिंगापुर जाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि, ‘वे राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, मंत्री ली सीन लूंग और गोह चोक टोंग से मिलने के लिए उत्सुक हैं।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘दोनों देश भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक विजन में अहम भागीदार हैं।’

About Post Author