बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगी सीधी राहत
रांची- झारखंड सरकार के ऐतिहासिक फैसले से वहाँ के गरीबों को बड़ी राहत मिलने वाली है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोऱेन ने बड़ा फैसला लेते हुये गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बीपीएल कार्ड धारकों को 25 रूपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। ये देश के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। जो भी हो लेकिन ये फैसला कहीं न कहीं आम लोगों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने वाला माना जा रहा है। बीपीएल कार्ड धारक 10 लीटर तक इसका लाभ उठा सकता है।
26 जनवरी से लागू होगा नया फैसला
झारखंड सरकार का ये फैसला साल 2022 की 26 जनवरी से पूरे प्रदेश में लागू हो जायेगा। आपको बताते चलें कि पेट्रोल-डीजल ऐसोसिएशन लगातार सरकार से वैट गिराने की मांग कर रहा था, जिसके बाद राज्य सरकार ने वैट के रेट तो नहीं गिराये लेकिन गरीबों के लिये ये बड़ी सौगात जरूर दे दी है, जिससे आम-जनजीवन आसान हो जायेगा।