छत्तीसगढ: दुर्गा विसर्जन में कार ने सैकड़ो को रौंदा, एक की मौत, दर्जनों घायल!

दुर्गा विसर्जन को जा रहे थे श्रद्दालु

जसपुरा- नवरात्रि के अंतिम दिन प्रदेश के जसपुरा इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब अचानक अनियंत्रित हुई कार ने एक साथ दुर्गा विसर्जन को जा रहे सैकड़ो यात्रियों को कुचल दिया। इस दुखद व दर्दनाक हादसे में 1 भक्त की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गये। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब माँ दुर्गा की प्रतिमा को लेकर इलाकाई लोग उन्हें विसर्जित करने के लिये जा रहे थे, भक्त माँ के भजनों पर थिरक रहे थे, लेकिन इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते अचानक उनकी ओर अनियंत्रित होकर आई कार ने सैकड़ो लोगों को एक साथ रौंद दिया। इस हादसे के बाद अचानक से भक्ति का माहौल मातम में बदल गया।

उग्र भीड़ ने जलाई कार

इस दुखद हादसे के बाद उग्र हुई भीड़ ने दौड़ाकर कार को घेर लिया, और उसे आग के हवाले कर दिया। हालांकि जैसे- तैसे  कार चालक वहाँ से भाग निकला किन्तु भागने की कोशिश के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ गया। पकड़े जाने के बाद उसे स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और वो फिलहाल पुलिस कस्टडी में है। उधर भीड़ का उपद्रव लगातार जारी है, और भीड़ थाने का घेराव कर रही है। उधर इस हादसे में घायल दो दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, ऐसा कहा जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

 

 

About Post Author