नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के लापता किशोर को चीनी सेना ने भारत को लौटा दिया है। इस बात जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने गुरुवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी है। किरण रिजिजू ने बुधवार की शाम बताया था कि, लड़के की वापसी को लेकर आर्मी और चीन की सेना के बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर हॉटलाइन बातचीत हुई थी और चीनी सेना ने लड़के की सौंपने को लेकर सकारात्मक संकेत दिए थे।
बता दे कि, युवक की वापसी कल यानी गणतंत दिवस के मौके पर 26 जनवरी को भारत वापस आना था, लेकिन ख़राब मौसम के चलते युवक की वापसी में विलंब हुआ था, जो आज भारत आ गया है। केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने ट्वीट कर कल युवक की वापसी में विलंभ होने की जानकारी दी थी।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक– युवक को एलएसी के नजदीक किबीथू के पास वाचा में (जहां भारत-चीन के बीच बॉर्डर से जुड़ी मीटिंग होती है) में सौंपा गया. कोविड टेस्ट समेत सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। बता दें कि मिराम तारोन अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले से 18 जनवरी को लापता हो गया था. बयान के अनुसार कुछ लोगों ने दावा किया था कि चीनी पीएलए ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया था।