गोवा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने घोषित किये 34 उम्मीदवार

देवेन्द्र फड़नवीस ने किया ऐलान

पणजी- गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये बीजेपी पूरी तैयारी से चुनाव लड़ रही है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज गोवा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़नवीस ने आज पार्टी की ओर से 34 और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी द्वारा नई जारी हुई लिस्ट के मुताबिक मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत अपनी सांखली सीट से ही चुनाव लड़ेगे। उधऱ गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षामंत्री रहे दिवंगत बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को पणजी सीट से टिकट नहीं दिया गया है। पणजी सीट पर फिर से अंतरेसियो पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है।  पार्टी उत्पल को किसी और सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है।

देखिये लिस्ट…

.

कांग्रेस, टीएमसी व आप पर बोला हमला

प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे तैयारी से जुटी बीजेपी के गोवा चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़नवीस नेे प्रेस कांफ्रेस के दौरान इन सब पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी व आप एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। कांग्रेस के ज्यादातर वरिष्ठ नेता बीजेपी में आ चुके हैं। टीएमसी के लोग सूटकेस लेकर के घूम रहे हैं, व आम आदमी पार्टी के लोग झूंठ का पुलिंदा बाधें रहते हैं। उनका झूंठ अब जनता जान चुकी है।

 

About Post Author