पणजी से बीजेपी ने काटा टिकट
गोवा- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी आलाकमान जहाँ गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे के टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति में है तो वहीं आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि अगर उत्पल पणजी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो हम उन्हें मौका जरूर देंगे। एक मीडिया चैनल को दिये गये अपने इंटरव्यू में उन्होने साफ कहा कि वो दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का बहुत सम्मान करते हैं, ऐसे में अगर वो पार्टी से टिकट चाहेंगे तो हम उन्हें पणजी से चुनाव लड़ायेंगे।
बीजेपी ने पिछले प्रत्याशी पर ही जताया है भरोसा
सूत्र बताते हैं कि इस चुनाव में बीजेपी ने पणजी सीट से वर्तमान विधायक अंटासियों मोटेंरातो पर ही अपना भरोसा जताया है। कल बीजेपी ने पार्टी की ओर से जारी अपने प्रत्याशियों की सूची में 34 नामों का ऐलान किया था, पूर्वानुमान के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था कि पार्टी पणजी सीट से मनोहर पर्रिकर के बेटे को टिकट दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उधऱ कल गोवा चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा था कि वे उत्पल को मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। फिलहाल अब देखना ये है कि उत्पल के मन में क्या है।