गंगा एक्सप्रेसवे : ये सपना किसका था ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शाहजहांपुर में मेरठ को प्रयागराज को जोडऩे वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस प्रोजेक्ट को अपनी सरकार की योजना बताया। इससे पहले शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंगा एक्सप्रेसवे को बसपा मुखिया मायावती का सपना बताया था। बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि बीएसपी सरकार नोएडा से बलिया तक 8-लेन के गंगा एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली को पूर्वांचल से सीधे जोड़कर बाढ़ के साथ-साथ क्षेत्र की गरीबी पलायन व बेरोजगारी आदि की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही थी। उस समय कांग्रेस, भाजपा व सपा इन सभी ने इसमें अड़ंगा लगाया व विरोध भी किया ।

 

 

 

 

 

 

About Post Author