क्या रहेगा देश प्रदेश में आज खास 

 

 
 हर घर तिरंगा:   देश की आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से आज से हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक मनाया जाना है. केंद्र की ओर से देशवासियों को अपने घरों पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आग्रह किया गया है

राष्ट्रीय लोक अदालत:    देहरादून जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत (National Lok Adalat) लगायी जाएगी. इसके तहत कई तरह मामलों का निस्तारण किया जाएगा, जिसमें दुष्कर्म, हत्या, पॉक्सो एक्ट, लूट आदि को छोड़कर अन्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा
 
राष्ट्रमंडल खेल के पदक विजेताओं से मिलेंगे पीएम:   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के सभी पदक विजेताओं से मुलाकात करेंगे. भारत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 61 पदक अपने नाम किए और चौथे स्थान पर रहा
 
 दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल:   राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले हर साल की तरह आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा. रिहर्सल का समय सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक चलेगा. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है
 

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन:    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह चंपावत दौरे पर हैं. आज सुबह 10.30 बजे सीएम धामी चम्पावत में अपने कैंप कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम धामी गोरलचौड़ मैदान और फिर टनकपुर में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इस बार सीएम धामी देहरादून के लिए रवाना होंगे

About Post Author