कोविड के नए मामलों में हुई बढ़ोतरी, जानें चोथी लहर पर क्या बोले विशेषज्ञ

विगत कुछ दिनों से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस बार वायरस कमजोर है, संक्रमण तीव्र नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि आने वाले दिनों में नए पॉजिटिव केस में इजाफा देखने को मिले, किंतु वायरस का यह वैरिएंट सामान्य वायरल की तरह ही है।

कोविड टीका लगवा चुके लोगों के लिए खतरे की संभावना न्यून है बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा। इस दौरान सीएम योगी ने टीम 9 के साथ बैठक की..और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उनहोंने कहा कि, एनसीआर व लखनऊ जैसे जिलों में जहां केस अधिक मिल रहे हैं, वहां फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए।

About Post Author