देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक फिर तेजी देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले तक 30 हजार के नीचे आ रहे मामले अब 45 हजार के पार पहुंच गए हैं, जो चिंता का विषय है। इस बीच, देश में तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। देशभर में पिछले 48 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,759 नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को यह आंकड़ा 44,658 पर था। नए मामलों के साथ ही देशभर में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 509 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। पिछली अगस्त से नए मामलों में तेजी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से देश में एक्टिव केस भी बढ़े हैं। देश में एक्टिव केस, कुल मामलों के 1.10 फीसदी पर हैं। फिलहाल, देशभर में 3, 59, 775 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में रिकवरी रेट 97.56 फीसदी दर्ज की गई है। अब तक देशभर में कुल 3,18,52,802 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 48 घंटों में ठीक हुए मरीजों की संख्या 31,374 है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो सरकार टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दे रही है। पिछले 48 घंटे में रिकॉर्ड एक करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं। कुल टीकाकरण का आंकड़ा 62.29 करोड़ डोज पहुंच चुका है। केंद्र ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कोई बड़ी भीड़ एकत्र न हो और जरूरत पड़ने पर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लगाने को भी कहा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों को एक और महीने के लिए 30 सितंबर तक बढ़ाते हुए कहा कि कुछ राज्यों में दिख रहे स्थानीय प्रसार को छोड़कर, वैश्विक महामारी की समूची स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर काफी हद तक स्थिर दिखती है। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए एक जैसे पत्रों में कहा कि कुछ जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और उच्च संक्रमण दर चिंता का विषय बनी हुई है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलर्ट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने का संकल्प लेते हुए शनिवार को कहा कि राज्य संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर रहा है। गहलोत की शुक्रवार को यहां राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी और वह अभी अस्पताल में ही थे। गहलोत ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया था। अगर पुडुचेरी की बात की जाए तो शनिवार को सुबह 10 बजे तक 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 67 नए मामले आए। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,298 हो गयी है। संक्रमण के नए मामलों में से पुडुचेरी में 40, करईकल में 10, यनम में दो और माहे में 15 मामले आए। स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 136 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। महामारी से एक और मरीज के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 1,810 पर पहुंच गयी। उनके मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 16.27 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि मृत्यु और स्वस्थ होने वाली मरीजों की दर क्रमश: 1.47 और 97.97 फीसदी दर्ज की गयी। विभाग ने अभी तक 7.99 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बढ़े केस
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में 226 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 5,50,577 हो गए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी नये मामले शुक्रवार को सामने आए। इस दौरान कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,276 हो गई। अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 126 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,760 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 260 पर बनी हुई है। नये मामलों में से सर्वाधिक 26 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन में सामने आए। इसके बाद वेस्ट कामेंग से 17, दिबांग वैली से 15, लोअर सुबनसिरी से 13, लोअर दिबांग वैली से नौ और वेस्ट सियांग और तवांग से छह-छह मामले सामने आए।
अरुणाचल और अंडमान में भी केस
अगर अरुणाचल प्रदेश की बात की जाए तो वर्तमान में कोविड-19 के 1,112 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 51,388 लोग बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें से 164 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब 97.40 प्रतिशत है जबकि उपचाराधीन मामलों की दर 2.11 और संक्रमण दर 3.75 प्रतिशत है। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में लगातार तीन दिन से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के अभी तक 7,560 मामले सामने आए हैं। एक और संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,428 हो गई है। केन्द्र शासित प्रदेश में अब केवल तीन लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 129 ही है। यहां अभी तक 4,82,951 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी है और संक्रमण दर 1.57 प्रतिशत है।
- कुल टीकाकरण – 62.29 करोड़ खुराक
- पिछले 24 घंटे में नए मामले – 46,759
- कुल एक्टिव केस – 3,59,775
- रिकवरी रेट – 97.56 फीसदी
- पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 31,374
- अब तक ठीक हुए कुल मरीज – 3,18,52,802
- साप्ताहिक संक्रमण दर – 2.19 प्रतिशत
- दैनिक संक्रमण दर – 2.66 प्रतिशत
- पिछले 24 घंटे के दौरान मौतें – 509
- देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,03,188 हुई
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,658 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,03,188 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,44,899 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 496 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,36,861 हो गई। देश में अभी 3,44,899 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 11,174 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 51,49,54,309 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,24,931 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत है, जो पिछले 32 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.10 प्रतिशत है, जो पिछले 63 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,18,21,428 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में शुक्रवार को सुबह तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 61.22 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग आंकड़े
आंकड़ों के अनुसार, देश में 27-28 अगस्त 21 की बात की जाए तो संक्रमण से जिन 496 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 162 और महाराष्ट्र के 159 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,36,861 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,36,730 लोग, कर्नाटक के 37,231 लोग, तमिलनाडु के 34,814 लोग, दिल्ली के 25,080 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,794 लोग, केरल के 20,134 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,402 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। लद्दाख में शुक्रवार को कोविड-19 के सात नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,522 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 66 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों में तीन लेह से जबकि चार कारगिल से सामने आए हैं। लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 207 बनी हुई है। पिछले वर्ष महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक लेह में 149 मरीजों की जबकि कारगिल में 58 मरीजों की मौत हुई है। केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के पांच मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे अब तक 20,249 मरीज इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
राजधानी दिल्ली में संक्रमण के आंकड़े आए
अगर राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 46 नये मामले सामने आये। शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में वैश्विक महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से 17वीं बार ऐसा हुआ है जब किसी दिन में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, दो अगस्त, चार अगस्त, आठ अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त, 13 अगस्त ,16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त और 24 अगस्त और 26 अगस्त को भी कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई थी।
इस साल दो मार्च को, शहर में कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी। उस दिन 217 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत थी। अप्रैल-मई के दौरान शहर में दूसरी लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया था। ताजा बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को 46 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत थी. बुधवार को, शहर में 35 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी।
देश के अन्य राज्यों में भी स्थिति वही
गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,73,606 हो गए. इसके साथ ही पिछले एक दिन में राज्य में महामारी से किसी की भी मौत नहीं हुई। अब तक कोविड-19 से 3,191 मरीजों की मौत हो चुकी है। गोवा में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 1,69,480 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 935 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 32,801 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.45 लाख हो गयी जबकि 179 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,313 पर पहुंच गयी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी थी। केरल में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नये मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है। केरल में बृहस्पतिवार को 30,007 नये मामले सामने आए थे जबकि 25 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 31,445 नये मामले दर्ज किए गए थे। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,70,703 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 19.22 प्रतिशत हो गयी है। विज्ञप्ति के मुताबिक मलप्पुरम में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,032 नये मरीज सामने आए। इसके बाद त्रिशूर में 3,953, एर्णाकुलम में 3,627, कोझिकोड में 3,362 और कोल्लम में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,828 नये मामले सामने आए हैं। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 18,573 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,30,198 हो गयी। राज्य में कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,95,254 हो गयी है।
तमिलनाडु में भी बढ़ी संक्रमितों की संख्या
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,542 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,08,748 हो गयी जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 34,835 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,793 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,56,116 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,797 हो गयी है। राज्य में अब तक 4.16 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,62,487 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई. संक्रमण के नये मामलों में कोयम्बटूर में 231, चेन्नई में 162, इरोड में 122 और चेंगलपेट में कोरोना वायरस संक्रमण के 126 नये मामले सामने आए हैं।
छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या में इजाफा
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 31 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,360 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 24 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 57 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि आज संक्रमण के 31 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से तीन, दुर्ग से छह, राजनांदगांव से एक, धमतरी से एक, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से एक, रायगढ़ से एक, कोरबा से चार, जांजगीर चांपा से तीन, कोरिया से एक, जशपुर से चार, बस्तर से एक, दंतेवाड़ा से एक और सुकमा से दो मामले हैं। उन्होंने बताया था कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,360 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,90,260 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 545 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,555 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,864 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।