कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद फिर से नए मामले बढ़ने लगे हैं। बीते चार दिन से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार के पार है। कोरोना के नए मामलों में हुई बढ़ोत्तरी तीसरी लहर का संकेत है। देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। करीब एक दर्जन राज्यों में कोरोना के दैनिक मामले एक हजार से ऊपर आ रहे हैं। इससे तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। विशेषज्ञों ने भी सितंबर के तीसरे हफ्ते में तीसरी लहर की आशंका जताई थी।
केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश. महाराष्ट्र, मिजोरम समेत कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। केरल तो अब भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। राज्य में रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 18 सितंबर तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, शनिवार (18 सितंबर) को 15 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए।