कोरोना केसों में गिरावट, फिर भी बीते 24 घंटे में देश में मिले ढाई लाख से ज्यादा मरीज

15.2 फीसदी संक्रमण दर

दिल्ली- देश में भले ही कोरोना के प्रतिदिन दर्ज होने वाले केसों में गिरावट देखी गयी हो लेकिन ये इतनी भी राहत भरी खबर नहीं है जिस पर संतोस किया जा सके क्योंकि अभी भी देश में कोरोना के केस ढाई लाख मिले हुये हैं। देश में संक्रमण दर 15.2 फीसदी बनी हुई है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिकभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए, वहीं 2,67,753 रिकवरी हुईं और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में अबतक 4,90,462 लोगों की मौत हो चुकी है, जोकि फिलहाल राहत की बात नहीं है।

विशेषज्ञों ने की कोरोना गाइडलाइन मानने की अपील

देश में आ रही कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुये एम्स के डाक्टरों सहित अन्य कोविड विशेषज्ञों ने जनता से कोविड गाइड लाइन को मानने की अपील की है। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों में रहने की कोशिश करें। अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें व साथ ही साथ मजबूरी में अगर जाना भी पड़े तो मास्क का प्रयोग करना न भूलें। उधऱ दिल्ली सरकार सहित देश के विभिन्न राज्यों में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू अभी लागू किया गया है, ताकि लोग कम से कम इकट्ठा हो सकें।

About Post Author