कैप्टन के इस्तीफे के बाद पंजाब के अगले सीएम का एलान, कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी

इसकै फैसला हो चुका है, कई घंटों के मंथन के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान किया गया है. इससे पहले खबर आई थी कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को सीएम बनाया जा सकता है, लेकिन वह आखिरी में बनते-बनते रह गए और हरीश रावत ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान कर दिया ।, विधायक चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। चन्नी पंजाब के पहले दलित सिख मुख्यमंत्री होंगे। अब वे साढ़े छह बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्हें विधायक दल का नेता भी चुना गया। वहीं दूसरी तरफ पूरे दिन नवजोत सिद्धू के नजदीकी सुखजिंदर रंधावा के सीएम बनने की चर्चा जोरों पर रही। लेकिन शाम होते होते माहौल बदल गया। रंधावा के नाम पर विरोध उठा तो हाईकमान ने चन्नी को प्रदेश की बागडोर सौंपने का निर्णय ले लिया।

 

 कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी ?

  • कैप्टन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे
  • पंजाब में कांग्रेस का दलित चेहरा
  • 2015-16 में विपक्ष के नेता रहे
  • चमकौर साहिब सीट से विधायक
  • 2007 से विधानसभा के सदस्य

About Post Author