लता मंगेशकर के निधन से आज पूरा देश गमगीन है। अपनी आवाज के जरिए गीतों में जान फूंकने वाली लता मंगेशकर के निधन के साथ एक स्वर्णीम युग का भी अंत हो गया है। उनकी आवाज का जादू हमेशा देशवासियों पर राज करता रहेगा। उनके निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त किया है। उनके निधन पर दो केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. वे शाम चार बजे मुंबई पहुंचेंगे. लता जी का पार्थिव शरीर दोपहर 12.30 बजे उनके घर प्रभु कुंज ले जाया जा रहा है, जहां उनके परिवार, रिश्तेदार समेत अन्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. शिवाजी पार्क में पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ शाम 6.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.