संभावित तीसरी लहर को देखते हुये किया आग्रह
प्रयागराज- देश में लगातार आ रहे कोरोना के नये वैरियंट ओमीक्रॉन के मामलों को देखते हुये प्रयागराज हाईकोर्ट ने सरकार व चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुये कहा है कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को कुछ दिनों के लिये टाल दिया जाये। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने एक गैंगस्टर के आरोपी की जमानत पर फैसला देते वक्त सरकार से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुये ये आग्रह किया।
बोले न्यायमूर्ति रैलियों में जुट रही लाखों की भीड़
सूत्र बताते हैं कि कोर्ट ने कई अलग-अलग देशों में फैले संक्रमण का संदर्भ रखते हुये कहा कि राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुये रैलियों में लाखों की भीड़ आ रही है, जो कि संक्रमण के खतरे को और बढ़ा देती है। ऐसे में अगर चुनाव होते हैं तो कहीं न कहीं ये जोखिम भरा हो सकता है।