राज्य में लगातार बढ़ रहे ओमीक्रॉन के मामले
मुबंई- महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे ओमीक्रॉन के मामलों के बीच राज्य सरकार ने इस वैश्विक विभिषिका से नियंत्रण हेतु कड़े कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। अब अंतराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन पर आरटीपीसीआर अनिवार्य होगा। उन्हें मुंबई पहुंचने के बाद अनिवार्य रूप से सात दिनों के होम क्वारंटाइन से गुजरना होगा और सभी को कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा।
सभी विदेशी यात्रियों पर रखी जायेगी खास नजर
देश की व्यापारिक राजधानी में आने वाले विदेशी यात्रियों से होने वाले संक्रमण को देखते हुये, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बीएमसी ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। ऐसे सभी यात्रियों के लिए आगमन पर आरटीपीसीआर अनिवार्य होगा। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। दुबई सहित यूएई से उड़ान भरने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को मुंबई पहुंचने के बाद अनिवार्य रूप से सात दिनों के होम क्वारंटाइन से गुजरना होगा। उधर सरकार ने मुबंई में आज से 7 जनवरी तक धारा 144 लगा दी गयी है, ताकि भीड़ इकट्ठा न हो।