छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई के बाद अब शिक्षा मंत्रालय से जुड़े राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने भी 12वीं की परीक्षा को रद कर दिया है। फिलहाल ये परीक्षाएं जून में प्रस्तावित थी। अब सभी छात्रों का आंतरिक आकलन के आधार पर मूल्यांकन होगा। वहीं आकलन से संतुष्ट न होने पर छात्रों को स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा का विकल्प दिया जाएगा।