खटीमा से चुनाव लड़ेगे सीएम धामी
देहरादून- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये, बीजेपी ने कमर कस ली है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज बीजेपी आलाकमान ने पार्टी की ओर पहली लिस्ट जारी करते हुये उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। इस लिस्ट में सीएम पुष्कर सिंह को धामी खटीमा से प्रत्याशी घोषित किया है। इस लिस्ट के मुताबिक मदन कौशिक हरिद्वार से विधानसभा में अपनी किस्मत आजमायेंगे तो अनिल नौटियाल को कर्ण प्रयाग से प्रत्याशी बनाया गया है। कद्दावर नेताओं में धरमपुर से विनोद चमोली, राजपुर रोड से खजान दास, देहरादून कैंट से सविता कपूर, मसूरी से गणेश जोशी, तो चकराता से रामशरण अग्रवाल को टिकट दिया गया है।
ज्वालापुर से सुरेश राठौड तो मंगलौर से दिनेश पवार को मौका
बीजेपी द्वारा जारी की गयी इस लिस्ट में खानपुर से जहाँ कुंवर रानी पर पार्टी ने भरोसा जताया है तो वहीं भगवानपुर से मास्टर सत्यपाल पर पार्टी दांव खेलेगी। इस लिस्ट में ऋषिकेश से प्रेमचंद्र को तो यमुनोत्री से केदार सिंह रावत को पार्टी ने मौका दिया है। उधर ज्वालापुर से जहाँ सुरेश राठौड़ को पार्टी ने मौका दिया है तो वहीं दिनेश पवार मंगलौर विधानसभा से ताल ठोकेंगे। लिस्ट में रूड़की से प्रदीप बन्ना व विकास नगर से मुन्ना सिंह चौहान ताल ठोकेंगे। इस लिस्ट को घोषित करने के मौके पर बीजेपी के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी का कहना है कि बीजेपी इस चुनाव में प्रदेश में पुन: कमल खिलायेगी।