इंडिगो की फ्लाइट में यात्री के फोन में लगी आग, क्रू मेंबर की समझदारी से टला हादसा

इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान के दौरान गुरुवार को एक यात्री के मोबाइल फोन में आग लग गई, लेकिन क्रू मेंबर की समझदारी से आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से उस पर काबू पा लिया. यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने दी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है. अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या 6ई 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर आ रही थी, तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा. उन्होंने बताया कि इसके बाद चालक दल के सदस्य ने आग बुझाने के उपकरण की मदद से आग बुझायी.

विमान में यात्री के फोन में लगी आग

डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि यात्री के फोन से धुंआ निकलते देखने के बाद चालक दल के सदस्यों ने आग बुझाने के उपकरण की मदद से आग बुझायी. विमान गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया. मोबाइल की बैटरी के असामान्य रूप से गर्म होने की घटना हुई. चालक दल को खतरनाक घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है और उन्होंने स्थिति पर जल्दी काबू पा लिया.

About Post Author