उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगे के चरणों को लिए प्रचार जारी है। इस क्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, , वो सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं ताकि अपनी और अपने परिवार की ताकत बढ़ा सकें. हमें किसी ताकत के लिए सत्ता नहीं चाहिए. हमारी ताकत उत्तर प्रदेश की जनता है, यहां के गरीब हैं, यहां की माताएं-बहनें हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में लोगों से कहा, ‘आज से 20 साल पहले, 24 फरवरी की ही वो तारीख थी, जब मैं पहली बार विधायक बना था. पहली बार चुनाव के मैदान में आना पड़ा था, राजकोट के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिए और सेवा का ये सिलसिला शुरू हुआ. मैंने जीवन में कभी सोचा नहीं था कि मैं कभी चुनावी दंगल में जाऊंगा. जिस रास्ते में जाने का मैंने कभी सोचा नहीं था. जनता का सेवक बनकर उनके लिए काम करने का संकल्प हर दिन के साथ और सशक्त हुआ है. यही सेवा भावना भाजपा की पहचान है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरी मां 100 साल की हैं और उन्होंने भी लाइन नहीं तोड़ी. जब उनका नंबर आया, तब ही उन्होंने वैक्सीन लगवाई. मेरी मां ने बूस्टर डोज अभी नहीं लगवाया, क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं है. कानून-नियमों का पालन प्रधानमंत्री भी करता है. प्रधानमंत्री की 100 वर्ष आयु की मां भी करती हैं.’“““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““““