नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस कंपनियों व यात्रियों को बड़ी राहत दी है, अब 85 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ हवाई सफर हो सकेगा, मंत्रालय की ओर से यह छूट कोरोना केस में आई कमी के बाद दी गई है, बता दें, पहले यह क्षमता 72.5 प्रतिशत थी, जिसे बढ़ाकर 85 प्रतिशत किया गया है।
बता दे, देश में जब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे तब हवाई यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन अब यात्री क्षमता को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया गया। दरअसल, पिछले साल मंत्रालय ने 33 प्रतिशत क्षमता के साथ ही फ्लाइट के संचालन की अनुमति दी थी। वहीं इस साल एक जून से पांच जुलाई तक इस क्षमता को 50 प्रतिशत किया गया। फिर बाद में पांच जुलाई से 12 अगस्त तक बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया। नया आदेश लागू होने से पहले यात्री क्षमता 72.5 प्रतिशत थी।