उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान चल रहे है, इस बीच मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे स्थित शिवपुरी से हंगामे की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, यहां अज्ञात लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को निशाना बनाते हुए कालिक पोत दी है, जिससे दलित समाज के लोग आहात हुए और इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया है। सुबह से सैकड़ों लोग अंबेडकर मूर्ति परिसर में जमा हैं और जिला प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के प्राइमरी स्कूल में लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने देर रात कालिक पोती है. स्थानीय दलित समुदाय के लोगों का आरोप है कि, वहीं के स्वर्ण जाति के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं और हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर पूरे मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों को समझाने की कोशिश पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है, क्षेत्र अधिकारी हाईवे और थाना प्रभारी मुंडा पांडे भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया गया है जिसने भी घटना को अंजाम दिया है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और जल्द से जल्द दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए जांच के आदेश-
पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली तो मुरादाबाद पुलिस द्वारा तत्काल ही क्षेत्र अधिकारी हाईवे थाना प्रभारी मुंडापांडे को मौके पर भेज दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच के बाद ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है. मुरादाबाद पुलिस ने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से जानकारी देते हुए ट्वीट में बताया गया है कि क्षेत्राधिकारी हाईवे, अन्य उच्चाधिकारीगण व थाना प्रभारी मूंढापाडें मौके पर है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।