लखनऊ: यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव होंगे नेता प्रतिपक्ष। सत्ताधारी पार्टी से सवाल करने के लिए अखिलेश यादव को चुना गया है। सर्वसम्मति से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाये गये है। सभी दलों के विधायकों ने अखिलेश यादव को समर्थन दिया है।
बता दे की, बीजेपी ने दोबारा जीत हासिल की है, जिसके बाद अब योगी कैबीनेट का एलान हो चुका है। हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत हासिल की. इनमें 111 सीटों पर सपा, 8 सीटें रालोद और 6 अन्य ने जीती थी।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए भव्य शपथग्रहण को लेकर निशाना साधा. इकाना स्टेडियम में हुए शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे।