आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग शरीरिक मानसिक रुप से स्वास्थ्य होने की एक वैज्ञानिक पदति है. जीवन जीने की एक कला है जो सबको आपस में जोड़ता है. इस बार की जो थीम है योगा फॉर वैलंस के रुप में रखी गई है. हम सबको इस बारे में ध्यान रखना होगा कि दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रहीं है. करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगा एट होम हर लोगो को करना चाहिए.
योगा दिवस के अवसर पर हम सबको ये प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम रोज योग करें क्योंकि योग से ही हमारा शरीर चुस्त बनता है. कोरोना से लड़ने का योग ही एकमात्र साधन है जो लोग आराम से घर में रहकर कर सकते हैं और अपने आप को महामारी से सुरक्षित बना सकते हैं.