नई दिल्ली: 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के एक अन्य नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी पर ही कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि, यह विडंबना है कि कांग्रेस को आजाद की सेवाओं की जरूरत नहीं है। खास बात है कि कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा चुके हैं।
बता दे कि, कांग्रेस नेतृत्व की लगातार आलोचना कर रहे G-23 समूह के नेता सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. भाईजान बधाई हो. यह विडंबना है कि कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है, जबकि राष्ट्र उनके सार्वजनिक जीवन को मानता है.’ इसके अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता को इस मौके पर बधाई दी है।
शशि थरूर ने भी दी बधाई-
थरूर ने गुलाम नबीं आजाद के साथ एक पुरानी तस्वीर को दोबारा साझा किया. तिरुवनंतपुरम सांसद ने लिखा, ‘श्री गुलाम नबी आजाद को उनके पद्म भूषण पर बहुत बधाई. जनसेवा के लिए दूसरे पक्ष की सरकार की तरफ से भी पहचाना जाना अच्छी बात है.’