KNEWS DESK – कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चंदापुर इलाके में स्थित एसबीआई बैंक की एक शाखा में भाषा को लेकर हुए विवाद ने राज्यभर में बहस छेड़ दी है। एक महिला ब्रांच मैनेजर द्वारा कन्नड़ में बात करने से इनकार किए जाने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा। इस विवादित घटना के बाद बैंक प्रबंधन ने महिला अधिकारी का तबादला कर दिया है।
क्या है मामला?
घटना एसबीआई की चंदापुर शाखा की है, जहां एक ग्राहक ने ब्रांच मैनेजर से कन्नड़ में बात करने का अनुरोध किया। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला मैनेजर ने कहा, “यह इंडिया है, मैं हिंदी बोलूंगी, कन्नड़ नहीं।” इस पर ग्राहक ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि “यह कर्नाटक है, यहां कन्नड़ बोली जानी चाहिए।” इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो सामने आने के बाद कन्नड़ समर्थक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बैंक में प्रदर्शन किया। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बैंक में घुसकर दस्तावेज भी फाड़े और जमकर नारेबाजी की। दबाव बढ़ने के बाद बैंक प्रबंधन ने उसी रात महिला ब्रांच मैनेजर का तत्काल तबादला कर दिया।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बैंक अधिकारियों को स्थानीय भाषा और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। हम एसबीआई द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं। लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं दोहराई जानी चाहिए।” उन्होंने केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय से अपील की कि देशभर में बैंक कर्मचारियों के लिए “भाषा और सांस्कृतिक संवेदनशीलता” का प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाए।
https://x.com/siddaramaiah/status/1925064145126519023
स्थानीय संगठनों की मांग
कन्नड़ संगठनों ने यह मांग भी उठाई है कि कर्नाटक में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए और प्राथमिकता कन्नड़ भाषी उम्मीदवारों को दी जानी चाहिए। करावे कार्यकर्ता बसवराजू पादुकोटे ने कहा, “यह हमारी अस्मिता का सवाल है। जो कन्नड़ नहीं जानता, उसे यहां नौकरी नहीं मिलनी चाहिए।”