मुर्शिदाबाद हिंसा अपडेटः सीएम ममता बनर्जी ने बुलाई बैठक, राज्यपाल ने दिया राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश

KNEWS DESK- वक्फ संशोधन बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में चारों तरफ उग्र लोगों की भीडड दिखाई दे रही हैं वहीं हिंसा की वजह से लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। मुर्शिदाबाद में फैली हिंसा की वजह से स्थानीय लोगों को चेहरे पर डर का माहौल साफ नजर आ रहा है। ऐसे में हिंसा से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अर्धसैनिकों बलों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है, जिससे हिंसा फैलाने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जा सके।

हिंसा के दौरान पुलिस जीप में लगाई गई आग

मुख्यमंत्री ममता ने बुलाई आपातकालीन बैठक

मुर्शिदाबाद हिंसा मामले को लेकर टीएमसी के सौगत रॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम समुदाय को शांत करने के लिए बैठक बुलाई है। इस बैठक में हिंसा से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद सख्त फैसले लिये जाने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस बैठक को वक्फ बिल को प्रदेश में न लागू करने की योजना समेत उपद्रवियों से निपटने की रणनीति पर विचार किया जा सकता है।

हिंसा के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने वक्फ बिल को लेकर मुर्शिदाबाद और मालदा के क्षेत्रों में फैली हिंसा वाले क्षेत्रों में उपद्रवियों की पहचान करने समेत उनपर सख्ती के साथ निपटने के निर्देश राज्य सरकार को जारी किए हैं। राज्यपाल ने संवेदनशील क्षेत्रों में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है।

बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ संशोधन बिल

हिंसा के बीच सीएम ममता बनर्जी ने शांति बनाए रखने की अपील की थी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि सीएम ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम वक्फ कानून के पक्ष में नहीं है। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा फिर दंगा किस बात का। सीएम ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें। धर्म के नाम पर कोई भी गलत हरकत न करें। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति करने के लिए दंगे न भड़काएं। जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

 

About Post Author