डॉ लईक पर खड़े हुए सवालों पर सीएमओ ने दिया बयान, शासन की मंशानुरूप है तैनाती, किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं!!

रिपोर्ट: शानू कुमार बरेली 

डॉ लईक पर खड़े हुए सवालों पर सीएमओ ने दिया बयान, शासन की मंशानुरूप है तैनाती, किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं!!

सीएमओ डॉ विश्राम सिंह

 

बरेली में स्वास्थ्य विभाग में नोडल पद की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ लईक अहमद बीते दिनों मीडिया की चर्चाओं में रहे उन पर कई प्रकार के आरोप लगाए गए जिसमें बताया गया कि डॉ लईक अहमद को मनपंसद कुर्सी की जिम्मेदारी सौंप रखी है लेकिन इन सब आरोपों पर सीएमओ डॉ विश्राम सिंह ने फोन पर बयान दिया है उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक जानकारी रखने वाले डॉक्टरों की कमी है कार्यभार है ज्यादा और यही कारण है जो शासन की मंशा है कि किसी भी प्रकार से जनता को असुविधा न हो उसी के अनुरूप डॉ लईक अहमद को जिम्मेदारी दी गई है और वह पूरी तरीके से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे हैं बीते समय से उनकी अभी किसी भी पर प्रकार की शिकायतें नहीं हैं, इसीलिए जो भी आरोप लगाए गए हैं जोकि निराधार हैं विभाग में सभी को उनकी कार्यशैली और प्रतिभा के अनुसार जिम्मेदारियां दी गईं हैं।

वहीं डॉ लईक अहमद काफी समय से नोडल पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जिसमें साथ ही उन पर कई जिम्मेदारियां हैं, बीते काफी लंबे समय से वह वीवीआईपी ड्यूटियों की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं जोकि खुद एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, वहीं डॉ लईक अहमद ने कहा उनको विभाग की तरफ से जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका पूर्ण रूप से निर्वाहन किया जाएगा इसमें कोई संदेह नहीं है।