रिपोर्ट : शानू कुमार (ब्यूरो बरेली)
बरेली में एमपी/एमएलए कोर्ट ने दिया राहुल गांधी को नोटिस, 7 जनवरी को हाजिर हों!!
यूपी के बरेली में एमपी एमएलए कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के दिए गए बयान पर नोटिस जारी किया है, कोर्ट ने 7 जनवरी को हाजिर होने का आदेश भी दिया है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बरेली के हिंदू वादी नेता पंकज पाठक ने कोर्ट में वाद दायर किया था, जिसके बाद सुनवाई शुरू हुई है।
दरअसल बरेली के एमपी एमएलए कोर्ट में हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने एक वाद दायर किया था वहीं जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है और कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है वहीं एमपी एमएलए कोर्ट ने 7 जनवरी के लिए राहुल गांधी को हाजिर होने का आदेश दिया है वहीं कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया अब राहुल गांधी को 7 जनवरी के लिए बरेली के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होना है।
जानिए क्यों दिया गया राहुल गांधी को नोटिस
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार के आने पर आर्थिक सर्वेक्षण कराएंगे उसके आधार पर जिसकी भागीदारी अधिक होगी अगर उसकी संपत्ति कम है तो कम आबादी वाले जिसकी संपत्ति अधिक है उससे लेकर कम संपत्ति वालों को दी जाएगी, वहीं राहुल गांधी के बयान का चुनाव के दौरान भी काफी विरोध हुआ था और ये माना जा रहा था कि एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए राहुल गांधी इस तरह के बयान दे रहे थे।
बरेली के पंकज पाठक ने आहत होकर वाद दायर किया उनका मानना था कि इससे हिंदू समुदाय में भय का माहौल पैदा हो गया था जिसके बाद बरेली में राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया गया था और जिसमें अब जाकर एमपी एमएलए कोर्ट ने संज्ञान लिया है और राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है, पूरे मामले में कोर्ट में वाद दायर करने वाले पंकज ने बताया कि वर्ग विशेष को खुश करने के लिए बयान दिया राहुल गांधी ने जिससे वो बहुत आहत हुए, जिस वजह से उन्होंने वाद दायर किया था। फिलहाल कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस में हड़कंप का माहौल है लेकिन देखना होगा कि राहुल गांधी कोर्ट में पेश होते भी हैं या नहीं।