KNEWS DESK- टोयोटा ने अपनी पहली C-HR कार 2016 में लॉन्च की थी जिसका बोल्ड लुक लोगों को बहुत पसंद आया था| इसको दुनियाभर में कई बाजारों में बेचा जाता है| अब इसके नए मॉडल को कंपनी लॉन्च करने वाली है| जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी ने अभी डिटेल्स में इसके टीजर को रिविल नहीं किया है लेकिन इमेज से कार की बेहतरीन डिज़ाइन का पता चलता है इसके रियल में टेबलेट एल ई डी टेल लाइट्स देखने को मिलती है यह डिज़ाइन एलिमेंट अभी चलन में है| कंपनी का दावा है कि टोयोटा की हाईब्रिड कार आकर्षक डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी से बनी है|
कंपनी ने बताया है कि नई जेनरेशन की टोयोटा C-HR प्लग-इन हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी| इसका मतलब है कि इस कार में हाई ब्रिड टेक्नोलॉजी होने से बहुत बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा | इस एसयूवी को सेल्फ-चार्जिंग हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ बेचा जायेगा इसकी जानकारी टोयोटा पहले ही दे चुका है|
अभी इस C-HR को भारत में लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है| अभी कंपनी इसे यूरोप में बिक्री के लिए लॉन्च करेगा और उत्तरी अमेरिका में भी लॉन्च किया जायेगा| भारत में एस यू वी और क्रॉसओवर का दामन को देखते हुए कोमप्न्य इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है पर अभी इस पर कंपनी ने कोई चर्चा नहीं की है|