भारत में आज पहली हाइड्रोजन बस की हुई शुरुआत, हरदीप सिंह पुरी ने दिखाई हरी झंडी

KNEWS DESK – आज भारत में पहली हाइड्रोजन बस की शुरुआत हों गयी है| बढ़ते प्रदूषण के चलते ये अहम कदम उठाया गया है| बस को दिल्ली में केंद्र सरकार में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर साफ सुथरे पर्यावरण की तरफ एक कदम बढ़ा दिया| जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है|

भारत आने वाले सालों में 

भारत अगले दो दशकों में पूरी दुनियां की 25% एनर्जी की डिमांड वाला देश होगा | भारत भविष्य में ग्रीन हाइड्रोजन एक्सपोर्टेशन में चैंपियन होगा |2050 तक ग्लोबली हाइड्रोजन डिमांड के बढ़कर 4-7 गुना यानि 500-800 मीट्रिक टन होने की उम्मीद जताई जा रही है | वहीं घरेलू ग्रीन हाइड्रोजन डिमांड के बढ़कर 2050 तक 4 गुना होने यानि 25-28 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है|

गंभीर प्रदूषण

एक तरफ आये दिन नई-नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ लगभग पूरी दुनिया गंभीर प्रदूषण का सामना कर रही है| जिसके चलते अलग अलग देशों की सरकारें इसके लिए प्रयासरत हैं| भारत भी इससे निजात पाने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तेजी से अपनाने के लिए ग्राहकों को प्रेरित कर रहा है| इसी के चलते आज भारत में पहली हाइड्रोजन बस की शुरुआत हो गयी और नया कीर्तिमान जुड़ गया| जिसका सकारात्मक असर आने समय में देखने को मिल सकता है|

About Post Author