Tata Punch Facelift का पहला टीजर जारी, नए डिजाइन ने दिया दमदार और मॉडर्न लुक

KNEWS DESK – टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स अपनी पॉपुलर माइक्रो-SUV पंच के फेसलिफ्ट वर्जन पर तेजी से काम कर रही है. अब तक इस कार को सिर्फ टेस्टिंग के दौरान ही देखा गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसका पहला ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है. यह टीजर 13 जनवरी को होने वाले आधिकारिक लॉन्च से पहले सामने आया है, जिसमें पंच फेसलिफ्ट के नए डिजाइन की झलक देखने को मिलती है.

Tata Punch Facelift का पहला टीजर

जारी किए गए शॉर्ट वीडियो क्लिप से साफ है कि नए पंच फेसलिफ्ट में डिजाइन के स्तर पर कई अहम बदलाव किए गए हैं. टीजर में सबसे पहले नई DRL सिग्नेचर नजर आती है, जिसमें पियानो ब्लैक एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ पॉलीगोनल शेप वाली हेडलाइट यूनिट फ्रंट प्रोफाइल को ज्यादा शार्प और मॉडर्न लुक देती है. नया फ्रंट बंपर भी कार के लुक को और ज्यादा दमदार बनाता है.

Harrier और Safari जैसा डिजाइन पैटर्न

टाटा पंच फेसलिफ्ट का ओवरऑल सिल्हूट पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसमें नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं. रियर सेक्शन में सबसे बड़ा बदलाव नई टेललाइट्स के रूप में नजर आता है, जिसमें कार की चौड़ाई तक फैली हुई LED लाइट स्ट्रिप दी गई है. यह डिजाइन साफ तौर पर टाटा हैरियर और सफारी के स्टाइल को फॉलो करता है. इसके अलावा, कार में नया ब्लू कलर ऑप्शन भी जोड़ा गया है.

केबिन में मिल सकते हैं नए फीचर्स

हालांकि कंपनी ने अभी इंटीरियर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पंच फेसलिफ्ट के केबिन में बड़े अपडेट्स मिलेंगे. इसमें अल्ट्रोज़ से ली गई बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डैशबोर्ड लेआउट और रोशन लोगो वाला टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही सेफ्टी और कंफर्ट से जुड़े कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं.

Tata Punch Facelift का इंजन

इंजन के मामले में पंच फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाला ही 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 88 हॉर्सपावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा CNG वेरिएंट भी जारी रहेगा, जो 73.5 हॉर्सपावर और 103 Nm का टॉर्क देगा. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स उपलब्ध होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *