टाटा पंच ईवी जल्द होगी लॉन्च, ईवी में टाटा नेक्सन के कई फीचर्स होंगे शामिल

KNEWS DESK – आजकल ईवी कारों की मांग दिन पर दिन बढ़ रही है| सभी वाहन कंपनियां अपनी-अपनी ईवी कारें बिक्री के लिए बाजार में पेश करती रहती हैं| टाटा मोटर्स भी अपनी नयी ईवी टाटा पंच को मार्किट में जल्द ही पेश करेगी| टाटा पंच ईवी में कंपनी की  नई टाटा नेक्सन के कई फीचर्स शामिल होंगे| आपको पंच ईवी के बारे में बताते हैं|

टेस्टिंग मॉडल

कुछ दिनों देखे गए टेस्टिंग मॉडल को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए देखा गया है और ऐसा प्रतीत होता है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल में कई फीचर्स देखने को मिलेंगे| पंच ईवी में एक एलईडी हेडलैंप सेट-अप था, जो स्टैंडर्ड पेट्रोल पंच पर उपलब्ध नहीं है| साथ ही इंटीरियर पर पड़ी एक नज़र न केवल इसमें के लाइटेंड लोगो के साथ नई नेक्सन-जैसे स्टीयरिंग व्हील की पुष्टि करती है, बल्कि इसमें एक बहुत बड़ी, वर्टिकल  इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी  मिल सकती है|

इंफोटेनमेंट स्क्रीन

कंपनी ने हाल ही में नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, जिसमें एक 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है, साथ ही इसके मिड वेरिएंट के लिए 10.25-इंच यूनिट दिया जा सकता है और हमें उम्मीद है कि पंच ईवी के हाई वेरिएंट 10.25-इंच यूनिट से लैस होंगे| पंच ईवी का सीधा मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से होगा, जो कि समान साइज के इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आती है|

सनरूफ 

पंच पेट्रोल लाइन-अप को हाल ही में कुछ वेरिएंट में सनरूफ मिला है, ये देखना होगा कि कंपनी पंच ईवी में भी सनरूफ देती है या नहीं|  यदि यह सनरूफ के साथ आती है तो, यह इस सुविधा के साथ आने वाली भारत की सबसे किफायती ईवी होगी क्योंकि इसके प्रतिद्वंद्वी सिट्रोएन eC3 में भी यह सुविधा नहीं मिलती है|

पंच ईवी टाटा के जिपट्रॉन पावरट्रेन के साथ आएगी, और यह फ्रंट बम्पर पर चार्जिंग सॉकेट के साथ आने वाली टाटा की पहली ईवी होगी| इसमें स्टैंडर्ड तौर पर नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कुछ स्टाइलिंग बदलाव भी देखने को मिलेंगे|

पावरट्रेन और रेंज

पंच ईवी टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे खासतौर से आईसीई से ईवी वर्जन की कारों के लिए तैयार किया गया है| यह एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और फ्रंट व्हील्स एक्सेल पर लगे एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर के साथ आएगी| टिगोर, टियागो और नेक्सन ईवी की तरह, टाटा मोटर्स पंच ईवी को भी दो अलग-अलग बैटरी साइज और चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश कर सकती है|

मुकाबला

पंच ईवी देश में सिट्रोएन ई सी3 से मुकाबला करेगी| यह पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी एमआर के नीचे और टियागो ईवी हैचबैक के ऊपर स्थित होगी|ख़बरों के मुताबिक इसे टिगोर ईवी सेडान के एसयूवी विकल्प के तौर पर बाजार में लाया जाएगा|

About Post Author